कानपुरः जिले के किदवई नगर विधानसभा में एक बूथ पर हंगामा हो गया. दरअसल यहां आम आदमी पार्टी प्रत्याशी का मतदान किसी और ने कर दिया. जिसके बाद बूथ पर आम आदमी के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. किदवई नगर विधान सभा भारतीय जनता पार्टी के खेमें है. जहां 2017 में कांग्रेस पार्टी से अजय कपूर प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे, लेकिन यहां से उनको हार का सामना करना पड़ा था.
कानपुर के किदवई नगर विधानसभा से आप के प्रत्याशी का दूसरे शख्स ने किया मतदान, मचा बवाल - वोट डालने को लेकर बवाल
कानपुर के किदवई नगर विधानसभा से वोट डालने को लेकर बवाल हो गया. दरअसल आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के प्रत्याशी का मतदान किसी और ने कर दिया. जिसके चलते बूथ पर जमकर हंगामा हुआ.
वहीं 2022 में एक बार फिर से महेश त्रिवेदी और कांग्रेसी प्रत्याशी अजय कपूर आमने-सामने हैं. लेकिन वहीं आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी विवेक द्विवेदी अच्छी खासी टक्कर दोनों प्रत्याशियों को दे रहे थे. आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विवेक द्विवेदी का मतदान किसी और शख्स ने कर दिया. जिसके चलते पोलिंग बूथ पर जमकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस बवाल के बीच आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विवेक द्विवेदी से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.
इसे भी पढ़ें-क्या अखिलेश बनेंगे यूपी के सीएम? मुलायम सिंह यादव ने साधी चुप्पी !