कानपुर: जिले के पनकी क्षेत्र में एक बार फिर चोर ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया है. यहां एक अज्ञात चोर ज्वेलरी खरीदने के बहाने दुकान से लाखों रुपए का सोना ले उड़ा. एक माह पूर्व भी इसी दुकान में 3 महिलाओं ने एक सोने की चेन चोरी की थी. पीड़ित दुकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है.
कानपुर: ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर चोर फरार, घटना सीसीटीवी में कैद - कानपुर में ज्वेलरी शॉप में चोरी
यूपी के कानपुर में एक चोर ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर फरार हो गया. इससे पहले भी इसी दुकान से तीन महिलाएं सोने की चेन लेकर फरार हो चुकी थी. पीड़ित दुकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है.
मामला पनकी गंगागंज की एक ज्वेलर्स शॉप का है. यहां एक चोर ज्वेलरी खरीदने के बहाने लाखों रुपए का सोना लेकर फरार हो गया. दुकान मालिक गोविंद ने बताया कि दुकान पर एक व्यक्ति आया. उसने सोने की चेन खरीदने की बात कही. इसके बाद वह उस व्यक्ति को सोने की चेन दिखाने लगा. थोड़ी देर बाद उसने 4 चेन की कीमत पूछी. अज्ञात व्यक्ति सोने की चेन अपनी रुमाल में रखकर गुटखा थूकने के बहाने बाहर गया. दुकान के बाहर उस व्यक्ति की बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक चाभी लगी तैयार खड़ी थी. दुकान मालिक जब तक कुछ समझ पाता, इससे पहले वह व्यक्ति भाग निकला. चोर की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
दुकान मालिक गोविन्द ने बताया कि बीते 9 सितंबर को भी ज्वेलर्स शॉप में 3 महिलाओं ने एक सोने की चेन चोरी की थी, जिसकी लिखित शिकायत पनकी थाने में दी गई थी. उसके बाद पनकी थानाध्यक्ष ने 3 महिलाओं में से 2 को गिरफ्तार कर लिया था. अभी तक दोनों महिलाओं के पास से पुलिस चेन बरामद नहीं कर पाई है.