कानपुर: जिले के थाना स्वरूप नगर इलाके में चोरों ने एक अपार्टमेंट में लाखों का माल पार कर दिया. इस दौरान चोरों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. चोरों ने नौकरानी को बाथरूम में बंद कर दिया. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. टीम नौकरानी से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
वृद्ध महिला मधु कपूर इलाके के कौनकर्ड अपार्टमेंट के 307 नंबर फ्लैट में अकेली रहती थीं. हत्यारे घर का सामान, नगदी, जेवर लेकर फरार हो गए. इस दौरान हत्यारों ने घर पर मौजूद नौकरानी के भी हाथ-पैर और मुंह बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें- यूपीः पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिले के लिए आज से कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स