उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में चोरों ने पुलिस चौकी से पिस्टल और वर्दी पार की, चौकी प्रभारी सस्पेंड - कानपुर न्यू आजाद नगर चौकी में चोरी

कानपुर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पुलिस चौकी को ही निशाना बना लिया. चोरों ने चौकी से सरकारी पिस्टल और वर्दी पार कर दी. इस मामले में चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे को निलंबित कर दिया गया.

पुलिस चौकी में चोरी
पुलिस चौकी में चोरी

By

Published : Nov 10, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 2:13 PM IST

कानपुर: शहर में आए दिन चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन कहीं न कहीं चोरों पर अंकुश लगाने में असफल हो रही है. इस बार चोरों ने पुलिस चौकी को ही अपना निशाना बना लिया. बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी में बुधवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार, बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी को रात में चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब चौकी प्रभारी मौके पर मौजूद थे. उनकी आंखों के सामने से चोर सरकारी पिस्टल, 10 कारतूस और वर्दी लेकर भाग गए. जब इसकी सूचना पुलिस सहित आला अधिकारियों को मिली तो वह तत्काल फॉरेंसिक टीम के साथ आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश कराई. मामले की जानकारी एसपी देहात को हुई तो उन्होंने तत्कालीन कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे को निलंबित कर दिया.

जानकारी देते एसपी देहात तेज स्वरूप सिंह.

यह भी पढ़ें:बहराइच में फरियादी को चौकी इंचार्ज ने पीटा और गाली देकर भगाया, देखें Video

इस पूरे मामले में एसपी देहात तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी में चोरों द्वारा बुधवार रात सरकारी पिस्टल और पुलिस की वर्दी चुराने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, पुलिस फॉरेंसिक टीमों की मदद से लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे की लापरवाही सामने आई है. इसके चलते उन्हें तत्कालीन निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details