उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोर की बहन के घर में मिले 50 लाख के गहने, दोनों गिरफ्तार - कानपुर में चोरी

कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में पुलिस के हत्थे एक चोर चढ़ा है. उसकी बहन के घर से पुलिस ने 50 लाख के गहने बरामद किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 7:45 PM IST

कानपुरः गोविंद नगर पुलिस ने बुधवार को एक कबाड़ी को पकड़ा. उसने बंद घर से लाखों की चोरी की थी. पुलिस ने कर्रही स्थित एक मकान में रहने वाली उसकी बहन के पास से चोरी के करीब 50 लाख के जेवर और नकदी बरामद की है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक गोविंद नगर पुलिस ने रतनलाल नगर जैना पैलेस के पास से एक कबाड़ी को पकड़ा. उसने अपना नाम चन्द्रशेखर उर्फ भूत उर्फ बाबू बताया. वह घरों से चोरी किया हुआ माल अपनी बहन के पास रखता था. उसकी बहन रेनू के घर से सोने-चांदी के करीब 50 लाख के जेवर और लगभग 2.5 लाख रुपए नकद बरामद किए गए. चोर ने बताया कि वह कबाड़ बीनने की आड़ में घटना को अकेले ही अंजाम देता था.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

गोविंद नगर पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर नशे का लती है और वह हमेशा ही नशे में रहता है. उसने चोरी की दर्जनों घटनाएं कबूल की हैं. जब उसे कई थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों के वीडियो और फोटो दिखाई गईं तो उसने सभी जगहों पर खुद चोरी करने की बात भी कबूली. चंद्रशेखर उर्फ बाबू स्मैक का लती है और जब उसे स्मैक की तलब होती थी तब वह घरों में चोरी करता था.

गोविंद नगर थाना प्रभारी आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि चोर से पूछताछ में कई चोरियों का खुलासा हुआ है. इसके पकड़े जाने से क्षेत्र में चोरियों पर लगाम लगेगी.

ये भी पढ़ेंःमेहमान बनकर आईं चोरनी, दुल्हन के गहने लेकर हुईं फुर्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details