कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर में शनिवार रात भरे बाजार में एक ज्वेलर की दुकान को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. महर्षि ज्वेलर्स की दुकान से बदमाश गहनों से भरा बैग उड़ा ले गए. पीड़ित ने 11 लाख से अधिक कीमत के जेवरात चोरी होने की बात कही है. चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में नौबस्ता थाना अध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.
नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत यशोदा नगर स्थित महर्षि ज्वेलर्स की दुकान से बदमाश लाखों का माल ले गए. महर्षि ज्वेलर्स के व्यापारी राजेश बाजपेई ने बताया कि दुकान बंद करने के पहले वह टॉयलेट गए थे कि तभी एक शख्स जो सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है वह शॉप में आ गया और काउंटर के नीचे रखे बैग को लेकर चला गया. आरोपी के साथ एक और शख्स भी था. जो मोटरसाइकिल स्टार्ट करके ज्वेलर्स की दुकान के बाहर खड़ा था. बदमाश व्यापारी के आने से पहले ही जेवर लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए.