कानपुर: महानगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के सुभानपुर में स्थित एचपी गैस एजेंसी में बीती देर रात चोरों ने नगदी रुपये और लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
कानपुर के HP गैस एजेंसी में लाखों की चोरी - बिल्हौर थाना
उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है. बिल्हौर थाना क्षेत्र में एचपी गैस एजेंसी में बीती देर रात चोरों ने नगदी रुपये और लाखों के सामान चोरी कर लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिल्हौर थाना क्षेत्र में एचपी गैस एजेंसी में बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया. चोरों ने गैस एजेंसी के गेट व शोरूम का ताला तोड़कर 2040 रुपये कैश और लाखों के कीमती सामान चोरी कर लिए. सुबह एजेंसी खोलने गये कर्मचारी अशोक को घटना की जानकारी हुई. उसने आनन-फानन में एजेंसी के मैनेजर व मालिक को मामले की जानकारी दी. मैनेजर की सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने गैस एजेंसी संचालिका बीना सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
गैस एजेंसी संचालिका बीना सिंह ने बताया कि चोरी घटना की जानकारी होते ही बिल्हौर पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. संचालिका ने बताया कि पुलिस को दी तहरीर में गैस एजेंसी संचालिका ने 2040 नगदी, दो कंप्यूटर डिवाइस, एक प्रिंटर, एक स्वाइप मशीन (एक्सिस बैंक) कैमरों की हार्ड डिवाइस सहित कीमती सामान चोरी कर लिए.