उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी मामले में एसपी ने दी खुलासे की गारंटी, यह है पूरा मामला - कानपुर लेटेस्ट क्राइम न्यूज

कानपुर जिले के एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के पार्ट्स चोरी कर ले गए. पुलिस ने दुकान पर काम करने वाले एक किशोर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

etv bharat
ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी

By

Published : Jan 12, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 2:48 PM IST

कानपुर : बिल्हौर थानाक्षेत्र की सचिन मार्केट में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के पार्ट्स चोरी कर ले गए. बुधवार को इसकी जानकारी होने पर दुकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद दुकान पर काम करने वाले एक किशोर को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है.


बता दें, लालबहादुर शास्त्री नगर की वरुण कोल्ड स्टोरेज स्थित सचिन मार्केट में फिरदौस की ऑटो पार्ट्स की दुकान है. जहां मंगलवार देर रात को चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के पार्ट्स चोरी कर लिए. बुधवार को जब स्थानीय दुकानदारों को फिरदौस की दुकान का ताला टूटा मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी फिरदौस को दी. इसके बाद पीड़ित फिरदौस ने मौके पर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी.

खुलासे की गारंटी देते हुए एसपी अजीत कुमार सिन्हा

फिलहाल पुलिस दुकान पर काम करने वाले एक किशोर को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है. इसके साथ ही किशोर से पूछताछ शुरु कर दी है. मामले में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच करने के बाद दुकान में काम करने वाले एक किशोर से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-पार्षद के शोरूम में चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार, जानिए वारदात में शामिल महिला का रोल

इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने मामले में नाराजरी जताते हुए बताया कि कुछ ही महीने पहले इसी मार्केट की एक दुकान का चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत के टायर चोरी किए थे. इस घटना का अभी तक बिल्हौर पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. जिसको लेकर व्यापारियों में बिल्हौर पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है. व्यापारियों का कहना है कि यदि पुलिस सही से इलाके में गश्त करती तो ऐसी घटनाएं नहीं होती.

मामले में कानपुर आउटर एसपी अजीत कुमार सिन्हा से बात ईटीवी भारत ने बात की. इस दौरान ने एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने मामले की खुलासे की गारंटी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है. मैं गारंटी देता हूं कि जल्द ही घटना का खुलासा होगा. इसके साथ ही कहा कि इससे पहले भी इसी मार्केट में हुई घटनाओं की जांच कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 14, 2022, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details