कानपुर : बिल्हौर थानाक्षेत्र की सचिन मार्केट में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के पार्ट्स चोरी कर ले गए. बुधवार को इसकी जानकारी होने पर दुकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद दुकान पर काम करने वाले एक किशोर को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है.
बता दें, लालबहादुर शास्त्री नगर की वरुण कोल्ड स्टोरेज स्थित सचिन मार्केट में फिरदौस की ऑटो पार्ट्स की दुकान है. जहां मंगलवार देर रात को चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के पार्ट्स चोरी कर लिए. बुधवार को जब स्थानीय दुकानदारों को फिरदौस की दुकान का ताला टूटा मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी फिरदौस को दी. इसके बाद पीड़ित फिरदौस ने मौके पर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी.
फिलहाल पुलिस दुकान पर काम करने वाले एक किशोर को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है. इसके साथ ही किशोर से पूछताछ शुरु कर दी है. मामले में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच करने के बाद दुकान में काम करने वाले एक किशोर से पूछताछ की जा रही है.