उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बैंक के लॉकर से आभूषण चोरी होने का सिलसिला जारी - कानपुर की लेटेस्ट न्यूज

कानपुर में स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर से कीमती सामान और आभूषण चोरी होने का सिलसिला जारी है. अब तक आठ ग्राहकों के लॉकरों से करोड़ों रुपये का सामान चोरी हो चुका है.

बैंक लॉकर से चोरी.
बैंक लॉकर से चोरी.

By

Published : Apr 6, 2022, 5:50 PM IST

कानपुर: महानगर में स्थित एक सरकारी बैंक के लॉकर से कीमती सामन और आभूषण गायब होने का सिलसिला जारी है. पिछले कई दिनों से लगातार कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर से ग्राहकों का करोड़ों रुपये का सामान चोरी हो रहा है. मंगलवार तक सात लॉकर टूटे थे, तो वहीं बुधवार सुबह फिर एक ग्राहक का लॉकर टूटा मिला और सामान गायब था. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी फिलहाल किसी नतीजे तक पहुंच पाई है. वहीं, बैंक पहुंच रहे लोग बैंक अधिकारियों और पुलिस को जमकर कोस रहे हैं.

बैंक लॉकर से चोरी.

बैंक के ग्राहकों ने पूरे मामले पर कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा नेता विनोद गुप्ता ने बताया कि यहां दूर-दराज से ग्राहक आकर लॉकर से अपना सामान हटा रहे हैं. उन्होंने शक जताया कि बैंक के अफसरों व कर्मियों की मिलीभगत से लॉकर का सा मान गायब हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में बैंक का लॉकर निगल रहा जेवरात, अधिकारियों के पास नहीं कोई जवाब

गौर करने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद मौके से बैंक के अफसर नदारद रहे. पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बैंक कर्मचारी की मिलीभगत से लॉकर टूट रहे हैं और सामान चोरी हो रहा है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि क्राइम ब्रांच के अफसरों को यह टास्क सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि अधिकतम 10 दिनों के अंदर इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और जो दोषी सामने आएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details