कानपुर: महानगर में स्थित एक सरकारी बैंक के लॉकर से कीमती सामन और आभूषण गायब होने का सिलसिला जारी है. पिछले कई दिनों से लगातार कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर से ग्राहकों का करोड़ों रुपये का सामान चोरी हो रहा है. मंगलवार तक सात लॉकर टूटे थे, तो वहीं बुधवार सुबह फिर एक ग्राहक का लॉकर टूटा मिला और सामान गायब था. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी फिलहाल किसी नतीजे तक पहुंच पाई है. वहीं, बैंक पहुंच रहे लोग बैंक अधिकारियों और पुलिस को जमकर कोस रहे हैं.
बैंक के ग्राहकों ने पूरे मामले पर कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा नेता विनोद गुप्ता ने बताया कि यहां दूर-दराज से ग्राहक आकर लॉकर से अपना सामान हटा रहे हैं. उन्होंने शक जताया कि बैंक के अफसरों व कर्मियों की मिलीभगत से लॉकर का सा मान गायब हो रहा है.