कानपुर:लॉकडाउन में भी चोर सक्रिय हैं. शनिवार को कल्याणपुर इलाके के विनायकपुर क्षेत्र में चोरों ने एयरफोर्स कर्मी के बंद पड़े घर को निशाना बनाकर लाखों का माल पार कर दिया. बता दें कि घटना के समय एयरफोर्स कर्मी परिवार समेत अपनी मां से मिलने कानपुर देहात गया था. पड़ोसी की सूचना पर वे आनन-फानन में वापस आए और पुलिस को चोरी की सूचना दी.
बता दें कि विनायकपुर निवासी निर्मल बाबू एयरफोर्स में जूनियर वारंट ऑफिसर हैं और उनकी तैनाती चकेरी के एयरफोर्स स्टेशन में हैं. निर्मल बाबू ने बताया कि वह 29 मई को पत्नी के साथ कानपुर देहात अपनी मां से मिलने गए थे. साथ ही 30 मई को उनके पड़ोसी ने उन्हें घर के मुख्य गेट का ताला टूटा होने की जानकारी दी. इस पर वह घर लौटे तो देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था.
कानपुर में एयरफोर्स कर्मी के घर लाखों की चोरी - robbery in airforce personnel house
यूपी के कानपुर जिले में शनिवार को एयरफोर्स कर्मी के घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने नकदी जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया. बताया जा रहा है एयरफोर्स कर्मी परिवार समेत अपना मां से मिलने गया था. उसी समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
कानपुर में एयरफोर्स कर्मी के घर लाखों की चोरी
इसे भी पढ़ें:यूपी में 262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 7701
चोरों ने लाखों का माल किया पार
वहीं घर का सामान बिखरा देख एयरफोर्स कर्मी के होश फाख्ता हो गए. पीड़ित के मुताबिक चोर अलमारी में रखा एक लाख रुपये व पांच लाख के गहने समेत लगभग 10 लाख का माल पार कर ले गए. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाले जा रहे हैं.