उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने लगाया जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप, समाधि लेने की दी चेतावनी, वीडियो वायरल - जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप

जनपद के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 4 इलाके में काफी समय से खराब पड़े चेंबरों को बनवाने के कारण यहां के स्थानीयों को खासा दिक्कतें पेश आ रही हैं. जिसको लेकर क्षेत्र के एक समाजसेवी युवक ने जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेंबर में समाधि लेने की चेतावनी दी है.

समाधि लेने की दी चेतावनी
समाधि लेने की दी चेतावनी

By

Published : May 17, 2022, 11:07 AM IST

कानपुर:जनपद के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 4 इलाके में काफी समय से खराब पड़े चेंबरों को बनवाने के कारण यहां के स्थानीयों को खासा दिक्कतें पेश आ रही हैं. जिसको लेकर क्षेत्र के एक समाजसेवी युवक ने जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेंबर में समाधि लेने की चेतावनी दी है. वहीं, इस बात की सूचना के बाद जलकल विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और बर्रा पुलिस ने समाजसेवी युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर तेजी से समाजसेवी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है.

जानिए क्या है पूरा मामला:प्राप्त जानकारी के मुताबिक समाजसेवी कृष्ण कुमार बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 4 इलाके का रहवासी है. क्षेत्र में जलकल विभाग की लापरवाही के चलते चेंबरों की समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. जिससे नाराज युवक ने चेंबर समाधि लेने की चेतावनी दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, मामले की जानकारी होने के दौरान जलकल विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया तो बर्रा थाने पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.

समाजसेवी कृष्ण कुमार

इसे भी पढ़ें - ज्ञानवापी विवाद: ETV BHARAT से बोले सहायक कोर्ट कमिश्नर, रिपोर्ट पेश करने में लग सकते हैं 2-3 दिन

वायरल वीडियो में समाजसेवी ने कही ये बात:वायरल वीडियो में समाजसेवी युवक ने जलकल विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि वह बर्रा 4 इलाके के वार्ड संख्या 67 का रहने वाला है. युवक ने कहा कि चेंबर के टूटे होने के कारण क्षेत्र में अन्न, मवेशियों व लोगों की जानमाल का खतरा बना रहता है. जलकल विभाग से काफी समय तक आग्रह करने के बावजूद अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस मामले की सुध न ली है.

वहीं, युवक ने जलकल विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज दोपहर 2 बजे तक जिम्मेदार अधिकारियों ने सुध नहीं ली तो वो चेंबर में ही समाधि ले लेंने. हालांकि, ईटीवी भारत इस तरह की किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details