कानपुर:जिले के गंगा बैराज स्थित अटल घाट के पास उन्नाव की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गनीमत रही कि टक्कर से कार के आगे और पीछे के सभी एयरबैग खुल गए और कार सवार तीनों युवकों की जान बच गई.
कानपुर: समय रहते एयरबैग खुलने से बची कार सवारों की जान - कानपुर का अटल घाट
यूपी के कानपुर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. वहीं यह भी बताया जा रहा है तीनों युवकों की जान एयरबैग के खुलने से बच गई.
कार के एयरबैग खुलने से बची लोगों की जान.
स्थानीय लोगों के मुताबिक कार जैसे ही गंगा बैराज की ओर से अटल घाट मोड़ पर पहुंची, तभी अचानक से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसा देख राहगीर रुक गए और कार से पार पहुंचे तो देखा कार सवार तीनों युवक घायल अवस्था में पड़े हैं. स्थानीयों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला. बताया जा रहा है एयरबैग खुलने से कार सवार युवकों की जान बची है.
पढ़ें:चाय की दुकान में घुसा ट्रक, पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर