कानपुर:द कश्मीर फाइल्स फिल्म इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही है, जो भी इस फिल्म को देख रहा है. वह देशवासियों से इसे देखने की अपील के साथ ही फिल्म निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री की तारीफ भी कर रहा है. दूसरी ओर कई लोग द कश्मीर फाइल्स फिल्म के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. ऐसे में निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री का कहना है कि आंतकवाद एक बड़ा व्यावसाय है और अब सच दिखाया तो कुछ लोग परेशान हो गए.
दरअसल, फिल्म निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री सोमवार को कानपुर आर्य नगर स्थित अपने ननिहाल आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आतंकवाद एक बड़ा व्यावसाय है और जो आतंकवाद का सच 'द कश्मीर फाइल्स' में दर्शाया गया है. उससे देश में कई लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. लेकिन जरूरी है कि देशवासी इस फिल्म को देखें और जानें कि आखिर कश्मीरी पंडितों पर किस तरह से आत्यचार हुआ है.