उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर :- विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर विदेश से आये सर्जरी स्पेशलिस्टो ने दी जानकारी - world plastic surgery day

उत्तर प्रदेश के कानपुर में विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर विदेश से आये सर्जरी स्पेशलिस्टो ने दी सफल सर्जरी के बारे में जानकारी.

जानकारी देते डॉ. एसके गुलाटी.

By

Published : Jul 16, 2019, 2:50 PM IST

कानपुर: कानपुर में विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर विदेश से आये सर्जरी स्पेशलिस्टो ने सफल सर्जरी के बारे में जानकारी दी. विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर कानपुर प्लास्टिक सर्जरी द्वारा जागरुकता वर्कशाप का आयोजन किया गया.

विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस.

क्या है सफल सर्जरी के बारे में जानकारी

  • विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर कानपुर प्लास्टिक सर्जरी द्वारा जागरुकता वर्कशाप का आयोजन किया गया.
  • वर्ल्ड सर्जरी डे के मौके पर इस वर्कशाप मे विदेशों से आये सर्जरी स्पेशलिस्ट ने सफल सर्जरी के बारे मे जानकारियाँ दी.
  • डॉक्टरों ने बताया कि जल जाने पर सिर्फ़ पानी का ही प्रयोग करे पानी से ना तो छाले होते है और ना ही कोई गहरी समस्या.
  • दुर्घटनाओं पर अगर शरीर का कोई अंग कट जाये तो उसे फेंके नही.
  • बल्कि बर्फ़ व नमक के मिश्रण मे रख कर 12 घन्टे के अन्दर सर्जन के पास पहुँचे.
  • डॉक्टरों ने कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत ये सर्जरी निःशुल्क और कम पैसों मे भी होती है.
  • युवतियाँ तिल व मसा को हटाने के लिए साबुन, चूना,नमक जैसे पदार्थों का प्रयोग करती है.
  • ये पदार्थ त्वचा के लिए हानिकारक है इनसे बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details