कानपुरःबिल्हौर तहसील के देवहा गांव में बीती देर रात लगी आग की चपेट में आकर घर से बंधे मवेशी और ग्रहस्थी का सामान जल गया. आग घर में खाना बनाने के दौरान लगी. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
खाना बनाने के दौरान हुआ ऐसा कि हाथ में बची सिर्फ राख - मवेशी, ग्रहस्थी, सामान, जलना, झुलसना
खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई. आग की चपेट में आकर मवेशी और ग्रहस्थी का सामान जल गया. अग्निकांड से गृहस्वामी को लाखों का नुकसान हुआ है.
ये हुआ नुकसान
आग में जलकर घर में बंधी एक भैंस की मौत हो गयी, जबकि दूसरा मवेशी गंभीर रूप से झुलस गया. आग से घर में रखा ग्रहस्थी का सामान जलाकर राख हो गया. शोर सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जल चुका था. घटना की खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी तहसीलकर्मी नुकसान का आकलन करने के लिए नहीं पहुचा था.
मामला बिल्हौर तहसील के देवहा का है. वहां खाना बनाने के दौरान कल शाम आग लगने से घर में बंधी एक भैंस की जलकर मौत हो गयी, जबकी दूसरा मवेशी गंभीर रूप से झुलस गया, देखते ही देखते आग के विकराल रूप ने पूरे घर की ग्रहस्थी को जलाकर खाक़ कर दिया किसी तरह आस पास के ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक देर हो चुकी थी।