कानपुर: जिले के साढ़ थाने के अंतर्गत कोरथा गांव में नाबालिग लड़की का शादी के लिए मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया. इसके कारण वर पक्ष ने युवती और उसके परिजनों के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
कानपुर: युवती ने शादी से किया मना, वर पक्ष ने जमकर की मारपीट - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के कानपुर में नाबालिग लड़की ने शादी के लिए मना कर दिया तो वर पक्ष ने उसके और परिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट की. पीड़ित महिला का आरोप है कि जब उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई तो पुलिस ने शिकायती पत्र फाड़कर फेंक दिया.
पढ़ें पूरा मामला
पीड़िता रानी ने बताया कि वह साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव की रहने वाली है. उसने अपनी लड़की की शादी गांव के राकेश पासी की रिश्तेदारी में की थी. चंद्रमुखी ने अपनी लड़की की उम्र कम होने की बात कहकर शादी के लिए दूसरे पक्ष से मना कर दिया था. इसी बात से आक्रोशित होकर राकेश और उसके परिवार ने चंद्रमुखी और उसकी बेटी को घर से खींचकर मारपीट करना शुरू कर दिया. पीड़ित महिला ने साढ़ पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पीड़िता ने इस मामले की लिखित शिकायत साढ़ पुलिस को दी, लेकिन थाना अध्यक्ष ने उसका शिकायती पत्र फाड़कर फेंक दिया.
पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने पानी का विवाद दिखाकर फर्जी मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला ने इस मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी घाटमपुर को दी. फिलहाल क्षेत्राधिकारी घाटमपुर ने पीड़ित परिजनों को मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.