कानपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में लॉकडाउन जैसे हालात हैं. वहीं सीएम योगी ने यूपी के 16 जिलों को 25 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया था, जिसमें कानपुर का भी नाम शामिल है. लेकिन जिले में लॉकडाउन बेअसर नजर आया. जनता घरों की बजाय सड़कों पर दिखी. हालांकि पुलिस जनता को सड़कों से घर भेजती हुई नजर आई.
कानपुर में लॉकडाउन बेअसर, सड़कों पर फर्राटा भरते दिखे वाहन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन किया गया है. कानपुर का नाम भी इन जिलों में शामिल है. लेकिन आज जब हमारी टीम ने यहां की सड़कों का जायजा लिया तो लोग धत्ता बताते हुए सड़कों पर घूमते दिखे.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन करने का आदेश दिया गया है लेकिन कानपुर महानगर में सोमवार को लॉक डाउन होने के बाद भी सड़कों पर लोगों का आना-जाना देखा गया. ईटीवी भारत की टीम कानपुर दक्षिण के सबसे व्यस्ततम बारा देवी चौराहा पहुंची तो वहां देखा कि लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. पुलिस लोगों को सड़कों पर न निकलने के लिए भी अनाउंसमेंट कर रही थी लेकिन लोगों का सड़कों पर आना-जाना चालू था. इतना ही नहीं लोगों की लापरवाही बरतने के कारण ही सोमवार को भारत सरकार को एक एडवाइजरी भी जारी करनी पड़ी है, जिसमें कहा गया है कि सभी राज्य सरकारें लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सारे कड़े कदम उठाए.
इसे भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू: कानपुर के इस बस अड्डे पर अफरा-तफरी में दिखे लोग