कानपुर:जिले के बिल्हौर कोतवाली के खासपुर गांव में दबंगों की दबंगई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दबंग कुछ महिलाओं के साथ मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीती रात दबंग लोगों ने महिलाओं पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने इस मामले को लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.
कानपुर: महिलाओं के साथ दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल - bilhaur kotwali kanpur
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बीती रात दबंगों ने कुछ महिलाओं पर जमकर डंडे बरसाए हैं. वहीं अब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिलाओं से मारपीट.
थाना प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी
बिल्लौर के थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह प्रकरण परिवार के बीच घरेलू विवाद को लेकर है. इस वीडियो में महिलाओं के साथ मारपीट हुई है. इस संबंध में थाना बिल्लौर में दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है. इसी के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.