उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में टेक्सटाइल मिल की दीवार ढही, एक व्यक्ति की मौत और 3 घायल - रायपुरवा थाना क्षेत्र में हादसा

कानपुर में टेक्सटाइल मिल की दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबिक तीन लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.

ETV BHARAT
टेक्सटाइल मिल की दीवार ढही

By

Published : Aug 9, 2022, 10:40 PM IST

कानपुर: शहर में जर्जर भवनों से लोगों को हटाने के लिए शहर में नगर निगम व पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी काम जरूर कर रहे हैं. लेकिन अचानक होने वाले हादसों से लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को शहर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में अचानक से टेक्सटाइल मिल की दीवार ढह गई. अचानक भराभर कर दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

कुछ दिनों पहले शहर के बड़ा चौराहा के समीप एक बैंक की एक दीवार ढह गई थी, जिसमें तीन लोगों ने दम तोड़ दिया था. इस मामले को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय का कहना था कि बैंक ने कभी नगर निगम को सूचना ही नहीं दी. इसी तरह मंगलवार को हुए हादसे की चर्चा तो कई विभागों के अफसर करते रहे, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात जैसा ही रहा. वहीं, इस पूरे प्रकरण में रायपुरवा थाना एस ओ विनय शर्मा ने बताया कि टेक्सटाइल मिल की दीवार गिरने से हादसा हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:बारिश से भरभराकर गिरी बैंक की दीवार, एक की मौत 3 घायल


बता दें कि कुछ दिनों पहले ही महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम के सभी जोनल अफसरों संग जर्जर भवनों की स्थिति को लेकर बैठक की थी. महापौर ने बड़ा चौराहा पर हुई घटना के बाद अफसरों से कहा था कि वह भवनों की फोटो, वीडियो व सूची लेकर आएं. लेकिन अफसर न तो फोटो दिखा पाए थे न वीडियो. अफसरों की इस लापरवाही के चलते महापौर बीच बैठक से नाराज होकर वापस चली गई थीं. सवाल यह है कि अफसरों के ढुलमुल रवैए के चलते न जाने शहर में अभी कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details