उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बनाई गई अस्थाई जेल, इलाज के बाद जमातियों को रखने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अस्थाई जेल बनाई गई है. इस अस्थाई जेल में कोरोना संक्रमित या संदिग्ध लोगों को रखा जाएगा. साथ ही जमातियों को इलाज के बाद अस्थाई जेल में रखा जाएगा.

kanpur latest news
कानपुर में बनाई गई अस्थाई जेल.

By

Published : Apr 18, 2020, 8:44 PM IST

कानपुर: पॉजिटिव पाए गए मरकज से लौटे जमातियों को इलाज के बाद अस्थाई जेल में रखने की योजना बनाई गई है. जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेल रोड पर विद्या भवन इंजीनियरिंग कॉलेज में अस्थाई जेल बनाई जा रही है, जिसका निरीक्षण करने जेल अधीक्षक, एसपी ट्रैफिक व एसपी वेस्ट पहुंचे.

कानपुर में बनाई गई अस्थाई जेल.
संक्रमण को रोकने के लिए इस अस्थाई जेल कोरोना संदिग्ध व पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा. शासन व प्रशासन की मंशा है कि इस बीमारी को लोगों तक पहुंचने में रोका जा सके. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कानपुर जिला प्रशासन ने योजना को बनाई है.
आदेश की कॉपी.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद से पैदल चलकर 13 दिन बाद गोरखपुर पहुंचे मजदूर

सीओ देवेंन्द्र मिश्रा का कहना है कि अस्थाई जेल बनाने का आदेश हुआ था. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. कोरोना पॉजिटिव, नेगेटिव या जिनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. उनको प्रशासन यहां भेजेगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details