कानपुर: लखनऊ से दिल्ली के बीच कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजरने वाली तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने को तैयार हैं. देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी से चलाई जाएगी. इस बार यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन ही चलेगी.
ट्रेन की बुकिंग हुई शुरू
अनलॉक में तेजस को एक बार चलाया गया था, लेकिन यात्री न मिलने से तेजस एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था. आईआरसीटीसी एक बार फिर से तेजस को पटरी पर दौड़ाने जा रही है. यात्रियों को आईआरसीटीसी राहत देते हुए इस बार किराए में भी राहत दे रहा है. ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.
14 फरवरी से पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस
कोरोना के दौरान बंद तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब IRCTC तेजस एक्सप्रेस को फिर से बहाल करने जा रही है. 14 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ेगी.
इतना होगा किराया
कानपुर से दिल्ली तक एसी चेयर कार का किराया 780 रुपये होगा. तेजस ट्रेन सप्ताह में चार दिन यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी. इसमें यात्री एक महीने पहले तक का टिकट बुक करा सकते हैं. यात्रियों को सफर के दौरान सेफ्टी किट भी मुहैया कराई जाएगी.
पहले 40 फीसदी सीट की बुकिंग में फ्लेक्सी फेयर किराया नहीं बढ़ेगा. इसके बाद की बुकिंग की हुई टिकटों पर फ्लेक्सी फेयर किराया देना होगा.
-अनिल गुप्ता, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, IRCTC