कानपुर: जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की को फेसबुक पर फ्रेंड बनाना और उससे मिलना काफी महंगा पड़ गया. जी हां लखनऊ से आया किशोरी का फेसबुक दोस्त पहले तो उससे मिला, फिर घुमाने के बहाने किशोरी को एक होटल में ले गया और नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. जब लड़की होश में आई, तो लड़का उसको अपने साथ ले जाने लगा, जिस पर उसने शोर मचा दिया. वहीं, चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लड़के को पकड़ लिया. परिजनों ने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
दरअसल, मामला कानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र से चंद कदम पर स्थित एक होटल का है, जहां लखनऊ के एक युवक ने पहले तो फेसबुक द्वारा नाबालिग से दोस्ती की, फिर लखनऊ से कानपुर आयया और नाबालिक छात्रा को घुमाने के बहाने होटल बुलाया और उसको कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपी युवक छात्रा को धमकाते हुए लखनऊ ले जा रहा था, तभी नाबालिक छात्रा ने बड़े चौराहे के पास पुलिस को देखते हुए शोर मचा दिया. जहां चौराहे पर मौजूद पुलिस ने शोर सुनकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि होटल मालिक पर आरोप है कि उसने नाबालिग को युवक की पत्नी बनाकर रूम दिया.