कानपुर:जिले के थाना सचेंडी क्षेत्र में शौच के लिए जा रही किशोरी को पड़ोसी दबंग युवक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने किशोरी से मारपीट भी की. किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद गुस्साए पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानें पूरा मामला
थाना सचेंडी के एक गांव में रहने वाले किसान की 16 वर्षीय किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी. तभी पड़ोस में रहने वाला राहुल नाम का दबंग युवक किशोरी को जबरन अपने घर लेकर चला गया. युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने किशोरी को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. किशोरी के घर न लौटने पर परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे.