कानपुर:जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार शाम अपनी महिला मित्रों के साथ जा रही किशोरी को दो वैन सवार युवकों ने उसकी सहेलियों के साथ ही अगवा कर लिया. वही, कुछ दूरी पर ले जाकर युवकों ने किशोरी की महिला मित्रों को तो उतार दिया. लेकिन किशोरी को अर्मापुर के पास एक सुनसान जगह में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक (14) वर्षीय किशोरी ने बताया कि बीते शुक्रवार को जब वह अपनी दो महिला मित्रों के साथ मस्वानपुर स्थित इको पार्क जा रही थी. तभी उसके ही मोहल्ले में रहने वाला एक युवक अभिषेक अपने एक अन्य साथी के साथ वैन से आ गया. पीड़ता का कहना है, कि आरोपी अभिषेक अक्सर उसकी दुकान में आता जाता था, उसे वह पहले से जानती थी.
इसलिए जब अभिषेक ने उससे वैन में बैठने को बोला, तो वह अपनी दो महिला मित्रों के साथ वैन मे बैठ गई. लेकिन कुछ दूरी पर ले जाकर अभिषेक ने उसकी महिला मित्रों को तो उतार दिया. लेकिन उसे जबरदस्ती अर्मापुर के पास के एक सुनसान जगह में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. वहीं, पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है.
इस पूरे मामले में कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को शानिवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़िता को पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए भेजा दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल एक अन्य युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है.