कानपुरःपूरे देश में आज 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के डीबीएस कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजरोहण के बाद लड्डू बांटने को लेकर स्टेनो बाबू और एनसीससी टीचर में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान एनसीसी टीचर ने स्टेनो बाबू को थप्पड़ मार दिया.
इतना ही नहीं मामला बढ़ता हुआ देखकर एनसीसी टीचर ने बाहर से एनसीसी स्टूडेंट और अन्य लड़कों को बुला लिया. लड़कों ने 2 घंटे तक घूम-घूमकर स्टाफ के साथ मारपीट की. इस दौरान टीचर और चपरासी को चोटें आईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीबीएस कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ. इसके बाद लड्डू वितरण का कार्यक्रम चल रहा था. इसी मौके पर स्टेनो बाबू और एनसीसी की टीचर एनपी सिंह आमने-सामने आ गए. एनसीसी टीचर एनपी सिंह ने स्टेनो बाबू के थप्पड़ जड़ दिया.