कानपुर : घाटमपुर कोतवाली के जहानाबाद गांव में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग का शव उसकी दुकान से चंद कदम की दूरी पर खून से लथपथ मिला. इसे देख गांव वालों के होश उड़ गए. इसके बाद गांव वालों ने इसकी जानकारी बुजुर्ग के घरवालों और घाटमपुर पुलिस को दी.
बताते चलें कि बलराम सचान (70) घाटमपुर तहसील के जहानाबाद रोड स्थित बंग्लागोपालपुर गांव के रहने वाले थे. वह एक चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.
घाटमपुर में मोदी चाय विक्रेता की ईंटों से कूचकर हत्या, आंख भी फोड़ी, जांच में जुटी पुलिस बलराम प्रधानमंत्री मोदी से इतना प्रभावित थे कि मोदी के नाम से ही अपनी चाय की दुकान का नाम मोदी चाय वाला रख लिया था. वह अपनी दुकान के बाहर ही सोते थे.
बलराम बीजेपी के कार्यक्रमों में गाना गाया करते थे. वहीं, मंगलवार शाम बलराम पास के ही एक रिसोर्ट में अखंड रामायण के कार्यक्रम में आमंत्रित थे. देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने ईंट से कूचकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें :कानपुर में कुएं में मिला लापता किशोर का शव
वहीं, मामले की जानकारी होते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया. कहा कि इन लोगों के साथ कुछ दिन पहले गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. इसे लेकर इन लोगों को खुन्नस थी.
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की हत्या के पीछे कोई गंभीर मामला है. इसी कारण बुजुर्ग की ईंटों से कूचकर हत्या की गई है. हत्यारों ने उनकी आंख भी फोड़ दी है. मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.
वहीं, एसपी ग्रामीण अष्ठभुजा प्रसाद ने बताया कि बलराम सचान का शव रोड किनारे पड़ा हुआ मिला था. इसकी जानकारी होने पर उन्होंने मौके का निरीक्षण किया. साथ ही परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ भी की. कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.