कानपुर : महानगर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरि झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया. सबसे पहले पीएम ने आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. उसके बाद वह मेट्रो स्टेशन पहुंचे और मेट्रो का सफर किया. इस दौरान कानपुर की पहली मेट्रो का संचालन एक महिला ट्रेन ऑपरेटर ने किया. बातचीत के दौरान महिला ऑपरेटर ने कहा कि वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कानपुर की पहली मेट्रो ट्रेन को चलाने वाली महिला ट्रेन ऑपरेटर ज्योति शुक्ला ने बताया कि वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. क्योंकि वह कानपुर की ही रहने वाली हैं और उन्हें कानपुर की पहली मेट्रो चलाने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने बताया कि वह 5 सालों से मेट्रो ट्रेन चला रही हैं. इसके पहले वह लखनऊ में मेट्रो चला रही थीं.
उन्होंने अब तक 60000 किलोमीटर मेट्रो चलाई है. वहीं अब कानपुर में मेट्रो चलाकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है. ज्योति ने बताया कि कानपुर मेट्रो में खासियत भी है. यह अन मेट्रो से थोड़ी अलग भी है. इसमें अंडरग्राउंड बिजली के वायर पड़े हैं. इससे ऊपर चलने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी.