उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

mobile alert system: दुकान में चोर घुसे तो घनघनाने लगेगी आपके मोबाइल की घंटी - कानपुर में मोबाइल अलर्ट सिस्टम

कानपुर के एक नौंवी के छात्र ने मोबाइल अलर्ट सिस्टम तैयार किया है. इसकी क्या खासियत है और यह किस तरह से काम करता है चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Feb 3, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 7:52 PM IST

कानपुर: अक्सर ही हम देखते और सुनते हैं कि दुकानों के शटर और ताले तोड़कर चोरी हो जाती है और दुकानदारों का नुकसान होता है. कभी अनजाने में शार्ट सर्किट या अन्य कारणों से दुकानें जलकर खाक हो जाती हैं. इसका दुकानदारों को देर से पता चल पाता है इस वह से काफी नुकसान हो जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी अब दुकान में चोरी या फिर आग लगने की सूचना झट से मोबाइल पर मिल जाएगी. इसकी कीमत महज 200 रुपए है. यह डिवाइस तैयार की है छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने.

छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने दी यह जानकारी.

शहर के जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नौवीं के छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने स्मार्ट सिक्योरिटी विद कालिंग फीचर डिवाइस को तैयार किया है. कई सेंसर्स पर आधारित इस डिवाइस को हमें अपने पुराने फोन के साथ लगाना होगा. इसके बाद डिवाइस से 10 अलग-अलग नंबरों पर किसी भी हलचल की सूचना पहुंच जाएगी.

नौवीं के छात्र रुद्र ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि महज तीन से चार माह के अंदर ही यह डिवाइस बाजारों में आ जाएगी. नोएडा की कई कंपनियों ने डिवाइस के प्रोटोटाइप को देखा है और इसे उत्पाद के तौर पर तैयार करने की हामी भर दी है. रुद्र ने कहा कि डिजीटलीकरण के दौर में अधिकतर दुकानदार स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं. उन्हें अपने पुराने फोन से इस डिवाइस को जोड़ना होगा, इसके बाद वह आराम से घर में बैठ सकते हैं. अगर दुकान में कोई गतिविधि होती है तो उनके पास जो नंबर उन्होंने फीड कर रखे होंगे उन पर अलर्ट का मैसेज आ जाएगा. वह खुद जाकर देख सकते हैं, कि आखिर दुकान में क्या बात हो गई.

जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कालेज में विज्ञान के शिक्षक कौस्तुभ ओमर ने बताया कि जो डिवाइस रुद्र ने बनाई है, वह हर वर्ग के लिए उपयोगी है. मौजूदा समय में अधिकतर युवा अपनी कंपनी खोल रहे हैं. वह अपने कार्यालयों में भी डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं. 200 रुपये की लागत वाली यह डिवाइस कई मायनों में मददगार साबित होगी.

ये भी पढ़ेंः accident in hardoi: अखिलेश यादव के काफिले की कई गाड़ियां भिड़ीं, कई चोटिल

Last Updated : Feb 3, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details