उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ - कानपुर खबर

कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम आने के बाद सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित होकर पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. आयोजित कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के 21 पदों पर पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की.

कानपुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ
कानपुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

By

Published : Nov 2, 2020, 8:47 PM IST

कानपुर: बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने सोमवार को शपथ ग्रहण की. कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव इस बार 6 महीने देरी से हुए थे. 19 अक्टूबर को चुनाव संपन्न हुए थे, जिसके सभी पदों पर परिणाम 20 से 22 अक्टूबर के बीच आए थे. इसके बाद सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जहां इस दौरान सभी 21 पदों के लिए निर्वाचित हुई कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की .

21 पदों पर हुआ था मतदान
कानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव 19 अक्टूबर को हुआ था. दरअसल 21 पदों पर ये मतदान संपन्न हुआ था, जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री समेत अन्य पद भी शामिल थे. वहीं 20 से 22 अक्टूबर के बीच इन चुनावों का परिणाम सामने आया था.

कानपुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ.

साधारण संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
हर साल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण बड़ी धूमधाम के साथ होता था. वहीं इस बार कोविड-19 को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह बिल्कुल समान रूप से संपन्न हुआ. वहीं कार्यक्रम के आयोजन के दौरान जनपद के न्यायाधीश ने उपस्थित होकर पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.

इन पदाधिकारियों ने ली शपथ
कानपुर बार एसोसिएशन पर 21 पदों पर पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की. आपको बता दें कि अध्यक्ष पद पर बलजीत सिंह यादव, महामंत्री पद पर राकेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर मधु कुमार यादव, मंत्री पद पर अरिदमन सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर आशीष दीवान, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर मयूर सैनी, संयुक्त मंत्री लाइब्रेरी पद पर यशू शुक्ला और कोषाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र कुमार शुक्ला ने शपथ ग्रहण की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details