कानपुर:जैसे-जैसे दीपावली का पर्व नजदीक आने लगता है, वैसे-वैसे घरों के साथ-साथ बाजारों में भी में रौनक दिखनी शुरू हो जाती है. इस त्योहार के आते ही चारों तरफ रंग बिरंगी सजावट भी देखने को मिलती है. वहीं, शहर का एक ऐसा बाजार है, जहां की फिजा में 250 सालों से मिठास घुल रही है. इस मिठास के दीवाने बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हैं.
दीपावली के इस पर्व में आप सभी अपने घरों में शक्कर के बने खिलौने (sugar toys for diwali) देखते होंगे, जिसमें आपको कई तरीके के घोड़े, हाथी, चिड़िया समेत कई अन्य आकृतियां बनी हुई दिखाई देती हैं. इन्हें आप बड़े चाव के साथ खाते हैं. बता दें कि यह सभी कानपुर के हूलागंज बाजार में बनाए जाते हैं. कानपुर के अलावा अन्य शहरों में भी यहां के बने हुए इन खिलौनों की सप्लाई की जाती है. कहा जाता है कि इन मीठे खिलौनों के अंग्रेज भी दीवाने रह चुके हैं.