कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को कानपुर पहुंचे. वह चौधरी हनुमान सिंह यादव की 98वीं जयंती के अवसर पर विराट दंगल कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार में गुंडाराज खत्म होने की बात कही.
कानपुर में बोले स्वतंत्र देव सिंह, कहा- यूपी में खत्म हो रहा गुंडाराज - chaudhary hanuman singh yadav's 98th birth anniversary
उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी में गुंडाराज खत्म होने की बात कही. ये बात यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उस दौरान कही, जब देश में कानून व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है.
कानून व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जाहिर की चिंता
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह यह कहते हुए दिखाई दिए कि योगी सरकार में गुंडाराज खत्म हो रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य केवल गरीबों की सेवा करना है. कौन क्या बोल रहा है और क्या नहीं, इससे हमें कोई मतलब नहीं है.
योगी सरकार में गुंडाराज का सफाया: स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार और संगठन का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना और उनको सुविधाएं देना है. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा शासन में गुंडाराज था, लेकिन योगी सरकार में गुंडाराज का सफाया हो गया है.