उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जीवाड़ा करने वाले कॉल सेंटर का स्वाट टीम ने किया पर्दाफाश - नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा

कानपुर में स्वाट टीम ने महानगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस टीम ने वहां से सैकड़ों मोबाइल फोन, सिम और एसेसरीज बरादम की है.

फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी.
फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी.

By

Published : Mar 25, 2021, 5:19 AM IST

कानपुरः महानगर थाना क्षेत्र हरबंस मोहाल स्थित ग्लोबल मेगा मॉल में स्वाट टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान संदीप कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अचानक कॉल सेंटर में छापा मारा, जिससे कॉल सेंटर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग भागने लगे. पुलिस ने सभी को गिरफ्त में ले लिया है. मौके पर जांच के दौरान वहां से सैकड़ों मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एसेसरीज बरामद हुई हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

आपको बता दें कि पुलिस को कई दिन से सूचना मिल रही थी कि थाना हरवंश मॉल स्थित ग्लोबस मॉल में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है. जहां पर नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. बड़े स्तर पर यह कॉल सेंटर चल रहा था. जिस पर स्वाट टीम ने छापा मारा. इसकी अगुवाई स्वाट के इंस्पेक्टर अमित तोमर और उनकी टीम ने की.

इसे भी पढ़ें-यहां एंबुलेंस ढो रही सवारियां, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए अधिकारी

वहां से नौकरी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा था. लोगों से ठगी की जा रही थी. पुलिस ने वहां से कई मोबाइल फोन सिम कार्ड बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने वहां पर मौजूद लोगों को भी गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details