कानपुर: कानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का करीब 10 साल बाद कानपुर प्रांत में घोष शिविर का आयोजन हो रहा है. इसकी तैयारियों को अंजाम देते हुए इसकी शुरुआत आज से वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी से की गई है. कानपुर में पंडित दीनदयाल विद्यालय में होने वाले इस आयोजन में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होने के लिए 3 दिन के लिए कानपुर में प्रवास करेंगे. इस बीच स्वर संगम घोष शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी जिम्मेदारों को कार्यभार सौंप दिए गए हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कानपुर महानगर के 3 दिन के प्रवास कार्यक्रम के लिए आज महानगर आ गए हैं. मोहन भागवत प्रांत के संघ पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे. इस दौरान 2 कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. जहां संघ प्रमुख लोगों के बीच होंगे. इससे पहले आज 5 दिन के स्वर संगम घोष शिविर का शुभारंभ किया गया. कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में आयोजित इस स्वर संगम घोष शिविर की शुरुआत वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी से शुरू हुई. जहां प्रांत प्रचारक श्री राम जी के साथ सभी संघ पदाधिकारी मौजूद रहे. इस प्रदर्शनी में 70 वाद्य यंत्रों को सबके सामने रखा गया और यह बताने की कोशिश की गई कि यह वाद्य यंत्र मनोरंजन के अलावा मन के उन्नयन के भी साधन हैं. इसलिए देश की युवा पीढ़ी न सिर्फ इनके महत्व को समझें बल्कि देवी-देवताओं के पास भी रहने वाले वाद्य यंत्रों के महत्व को समझे.