कानपुर:जैसे ही चकेरी एयरफोर्स स्टेशन के सुरक्षाकर्मियों ने चकेरी पुलिस को बताया कि उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन की सीमा में घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है तो उस समय पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. आनन-फानन ही पुलिस फोर्स मौके पर भेजी गई और उस व्यक्ति को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. एयरफोर्स स्टेशन से पकड़े गए व्यक्ति से संवाद के दौरान जब पुलिसकर्मियों को कुछ समझ नहीं आया तो फौरन ही भाषा विशेषज्ञों को बुलाकर उसकी बात समझी. तब यह बात सामने आई कि व्यक्ति का नाम चांदलवाड़ा चिन्नारंगा है और वह आंध्रप्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए फिलहाल चांदलवाड़ा को जेल भेज दिया है. यहां खुफिया विभाग के अफसर उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं.
ट्रक चलाकर पहुंचा हूं, मुझे छोड़ दीजिए:थाना प्रभारी चकेरी रत्नेश सिंह ने बताया कि चांदलवाड़ा ने बताया कि वह ट्रक चलाकर कानपुर पहुंचा है. उसने ट्रक चकेरी एयरफोर्स स्टेशन के पास ही खड़ा कर दिया था और पैदल वह स्टेशन की सीमा में घुस गया. थाना प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध ने यह जानकारी दी है, लेकिन पुलिस को उसकी बातों में शक है. क्योंकि, जिस जगह पर वह ट्रक की लोकेशन बता रहा था वहां कोई ट्रक आंध्रप्रदेश के नंबर का खड़ा हुआ नहीं मिला. अब, पुलिस उससे कुछ दस्तावेजों की मांग कर रही है. दस्तावेज मिलने के बाद ही किसी तरह का फैसला लिया जाएगा. वहीं, चकेरी एयरफोर्स स्टेशन के पास संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने के बाद से एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Chakeri Air Force Station: कानपुर में चकेरी एयरफोर्स स्टेशन के पास पकड़ा गया संदिग्ध, भेजा गया जेल
कानपुर स्थित चकेरी एयरफोर्स स्टेशन की सीमा में घूम रहे एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है संदिग्ध आंध्रप्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल अभी पूछताछ की जा रही है.
चकेरी एयरफोर्स स्टेशन