कानपुर :संजीत अपहरण हत्याकांड मामले में गुरुवार को निलंबित सीओ मनोज गुप्ता और बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह लखनऊ क्राइम एवं हेड क्वार्टर के ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी के सामने पेश हुए. यहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया. बताया जा रहा है कि अधिकारियों के सवालों का जवाब देते वक्त मनोज गुप्ता कई बार फंसे. चूरन वाले नोट बेचने वाले दुकानदार नीरज के भी बयान दर्ज किए गए. संजीत के पिता चमन लाल को भी लखनऊ बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंच सके.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जिले के बर्रा थाना क्षेत्र निवासी लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का बीते साल 22 जून को अपहरण हो गया था. 26 जून को संजीत की हत्या कर दी गई और शव को पांडु नदी में फेंक दिया गया. हत्यारों ने संजीत के परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती भी ले ली थी. वहीं 23 जुलाई को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया था. संजीत हत्याकांड मामले में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दिए बिना ही फिरौती की रकम देने और मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था.
ये भी पढ़ें :संजीत अपहरण कांड के 7 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई