उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मंत्री सूर्य प्रताप सिंह शाही औचक निरीक्षण करने पहुंचे कृषि विश्वविद्यालय - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप सिंह बुधवार को औचक निरीक्षण करने कानपुर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों को खेतों में पराली न जलाने की हिदायत दी.

कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री.

By

Published : Nov 6, 2019, 11:59 PM IST

कानपुर:उत्तर प्रदेश के कृषि, शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप सिंह शाही औचक निरीक्षण करने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंचे. इस दौरान कृषि मंत्री ने सीएसए बोर्ड के कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों संग समीक्षा बैठक की.

कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री.

पराली जलाने से बढ़ रहा है प्रदूषण
बैठक में मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पराली जलाने के कारण हवा में प्रदूषण बढ़ा रहा है. अगर किसानों ने पुआल को खेतों में जलाया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- पराली जलाने वालों को नहीं दिया जाएगा सरकारी अनुदान: कमिश्नर गोरखपुर

इसके साथ ही किसान अपने पुआल या अन्य चीजों को 'डी कंपोस्ट' कर वहीं पर उसका उपयोग करें, जिससे प्रदूषण भी कम होगा और किसानों को फायदा होगा.

साक्षात्कार प्रक्रिया करें शुरू
कृषि विश्वविद्यालय में शासन द्वारा नियुक्ति न किए जाने पर मंत्री ने कहा की रिक्त पदों पर विश्वविद्यालय ऐड निकाले और साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details