कानपुर: जिले के बर्रा में संजीत यादव के अपहरण हत्या कांड के बाद अब एक और अपहरण हत्याकांड का मामला सामने आया है. बर्रा निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुनील कुमार यादव को घर खाली कराने के बहाने बुलाकर आरोपियों ने मौत के घाट उतारकर उसे बिधनू के गांव किनारे पानी में भरे गड्ढे में फेंक दिया था. हालांकि पुलिस ने अपहरण हत्या कांड के आरोपी सोनू उर्फ रोहित और मोनू उर्फ मोहित को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर: संजीत यादव के बाद एक और अपहरण हत्याकांड, सुनील की अपहरण के बाद हत्या
22:59 September 10
कानपुर के बर्रा में संजीत यादव अपहरण हत्याकांड के बाद अब सुनील की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है.
4 सितंबर को सुनील कुमार यादव घर से हुए थे लापता
दरअसल, 4 सितंबर को बर्रा 7 निवासी सुनील कुमार यादव घर से लापता हो गए थे. पीड़ित परिवार ने सोनू विश्वकर्मा नाम के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है. बेटी के मुताबिक, सोनू विश्वकर्मा नाम का शख्स उसके मकान को किराए पर ले रखा था. सुनील यादव उस मकान को बेचना चाहते थे. लिहाजा कथित आरोपी सोनू विश्वकर्मा से कई बार मकान खाली करने को कहा गया, लेकिन उसने मकान खाली नहीं किया. आरोप है कि 4 सितंबर को सोनू विश्वकर्मा ने सुनील को कॉल कर मकान की चाबी ले जाने के लिए मकान पर बुलाया था, जिसके बाद सुनील वहां के लिए निकल गए. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे हैं. हालांकि पास लगे सीसीटीवी कैमरे में उन्हें अपने मकान की ओर जाते हुए देखा गया, लेकिन वापसी नहीं हुई.
दो सगे भाइयों ने की हत्या
गुरुवार देर रात एसपी दक्षिण दीपक भूकर ने अपहरण हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बर्रा निवासी सुनील कुमार यादव की दो सगे भाइयो ने हत्या कर दी है. सोनू और मोनू ने प्रॉपर्टी डीलर सुनील को घर खाली कराने के बहाने बुलाया और फिर बंद मकान में उसकी हत्या कर दी. वही शव को जूट की रस्सी से बांधकर आरोपियों ने उसे बिधनू के गांव किनारे पानी के गड्ढे में फेंक दिया था. वही घटना के 2 दिन बाद बिधनू पुलिस को शव पड़ा मिला. जिसके आधार पर बर्रा पुलिस को शव के शिनाख्त के लिए बुलाया गया. वही बर्रा पुलिस परिजनों को लेकर शव की शिनाख्त करने पहुंची. लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. बर्रा पुलिस को मृतक सुनील का मोबाइल घाटमपुर से बरामद हुआ, जिसे आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए वैन में फेंक दिया था. फिलहाल सुनील हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक सुनील यादव की बेटी आदिति यादव ने पुलिस के द्वारा बरामद की गई बॉडी को अपने पिता की बॉडी नहीं होने की बात कही है.