कानपुर:पाकिस्तान आतंकी अशरफ जलाली ने सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी को जान से मारने की धमकी दी है. सूफी कौसर हसन मजीदी ने बताया कि आतंकी अशरफ जलाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
दरअसल, उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद कानपुर में दावत-ए-इस्लामी संगठन के नेटवर्क का खुलासा करने वाले सूफी हसन कौसर मजीदी को पाकिस्तान से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी ने उदयपुर कांड के बाद दावा किया था कि हत्यारों का पाकिस्तानी और दावत-ए-इस्लामी से कनेक्शन है. संगठन के शहर में जगह-जगह कलेक्शन बॉक्स लगे हुए हैं. इसका ऑफिस भी कानपुर में होने का खुलासा किया था. इसके बाद से जांच एजेंसियां कानपुर में सक्रिय हो गईं. बयानबाजी के बाद से ही इन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है.