उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दुष्कर्म का आरोपी दरोगा हुआ सस्पेंड - मकनपुर थाना , कानपुर

जनपद के मकनपुर थाना प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल आरोपी दरोगा महिला के साथ लंबे समय तक उत्पीड़न करता रहा. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

दुष्कर्म का आरोपी दरोगा सस्पेंड.

By

Published : May 18, 2019, 1:25 PM IST

कानपुर: जनपद के मकनपुर चौकी इंचार्ज के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं अभियोग पंजीकृत होने के बाद आरोपी फरार हो गया है.

दुष्कर्म का आरोपी दरोगा सस्पेंड.
क्या है पूरा मामला
  • साल 2016 में एक महिला हंसपुरम चौकी में शिकायत दर्ज कराने गई थी.
  • यहां तैनात दारोगा संतोष यादव ने महिला से दोस्ती कर ली और उसके साथ दुष्कर्म किया.
  • अपनी वर्दी की हनक दिखा कर उसने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया.
  • इस दौरान महिला गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया.
  • इससे आजिज आकर पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की.
  • एसएसपी के आदेश पर आरोपी इंचार्ज को संस्पेंड कर दिया गया है.
  • फिलहाल, मकनपुर थाना में तैनात है आरोपी.

मकनपुर चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने अपने कार्यक्षेत्र में एक महिला से दोस्ती कर ली थी. महिला का आरोप है कि संतोष यादव ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच चल रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
- अनंत देव तिवारी, एसएसपी कानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details