कानपुर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला पुलिसकर्मी बॉलीवुड फिल्म के एक गाने पर वीडियो बनाती दिखाई दे रही है. इसमें महिला पुलिसकर्मी ने वीडियो के आखिरी में 'बाबू' नाम के शब्द का जिक्र किया है. यह 'बाबू' कौन है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस ने इस मामले में 19 नवंबर को आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
शहर के आउटर थाना बिधनू क्षेत्र से निलंबित चल रहे दारोगा ने 10 नवंबर को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए शहर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान दारोगा की 14 नवंबर को मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, निलंबन के चलते दारोगा काफी दिन से डिप्रेशन में था. इसके चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया. लेकिन, जांच में यह सामने आया था कि उसका एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ मेल-मिलाप था. इसकी वजह से उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था.