उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा कराने का फरमान, छात्र-छात्रा हुए परेशान - कोरोना के चलते नहीं हुई छात्राओं वार्षिक परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में परीक्षाएं कराए जाने का फरमान जारी होने के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि कोरोना के चलते परीक्षाएं प्रमोट कराए जाने की बात कही गई थी, उसके बाद भी वार्षिक परीक्षाएं 15 दिनों में कैसे शुरू कराई जा सकती है.

छात्रों का आरोप वार्षिक परीक्षाएं 15 दिनों में कैसे शुरू कराई जा सकती
छात्रों का आरोप वार्षिक परीक्षाएं 15 दिनों में कैसे शुरू कराई जा सकती

By

Published : Dec 25, 2020, 12:15 PM IST

कानपुर: जिले में स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में छात्रों की परीक्षाएं कराए जाने का फरमान जारी किया गया. इसके बाद नाराज नर्सिंग छात्रों ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने सहायक कुलसचिव से मिलकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा.

छात्रों का आरोप है कि प्रमोट करने के बाद फिर से उनकी परीक्षाएं कराए जाने की बात कही जा रही हैं. छात्रों ने बताया कि उनसे कहा जा रहा है कि वार्षिक परीक्षाएं 15 दिनों में शुरू कराई जाएंगी. ऐसे में हम इसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं.

नर्सिंग के पहले और दूसरे वर्ष के छात्र-छात्राओं की 2019-2020 की वार्षिक परीक्षाएं इस वर्ष कोरोना के कारण नहीं हो सकीं. वहीं हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रोफेशनल कोर्स में प्रयोगात्मक परीक्षा महत्वपूर्ण कर दी है. इसके चलते बीबीए और बीसीए की परीक्षाएं आयोजित किए जाने को लेकर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी हुए फरमान का विरोध कर रहे छात्रों को सहायक कुलसचिव ने आश्वासन दिया है. उन्होंने छात्रों से कहा कि बातचीत कर जल्द ही कोई रास्ता निकाला जाएगा. वहीं सहायक कुलसचिव के इस आश्वासन के बाद विरोध कर रहे छात्र शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details