कानपुर: जिले के बड़ा सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में लगभग 1100 से ज्यादा काकादेव की कोचिंग मंडी में पढ़ने वाले छात्रों को 40 बसों से उनके घर भेजा गया. जिला प्रशासन की तरफ से बच्चों को निःशल्क भोजन और पानी की व्यवस्था की गई. छात्रों ने बताया कि सभी लोगों को बिना किराया लिए अपने घर भेजा जा रहा है.
कानपुर के कोचिंग मंडी में पढ़ने वाले छात्रों को बसों से भेजा गया घर
कानपुर के कोचिंग मंडी में पढ़ने वाले लगभग 1100 से ज्यादा छात्रों को 40 बसों से उनके घर भेजा गया. इन छात्रों के खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है.
छात्रों से बस का किराया नहीं लिया गया है
गोविंद नगर विधान सभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी की तरफ से सभी बच्चों को, व्यवस्था में लगे कर्मचारियों, बसों के ड्राइवर आदि के लिए, चाय-पानी और भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए गए. ओमेगा कोचिंग काकादेव की तरफ से जाने वाले बच्चों को पढ़ने के लिए फ्री में किताबें भी उपलब्ध करवाई गई.