उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छत्रपति शाहू जी महाराज विविः चैलेंज इवैल्युश्न व्यवस्था समाप्त करने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - Students protest in Kanpur university

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) द्वारा चैलैंज इवैल्यूशन व्यवस्था (Challenge Evaluation system) समाप्त करने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के अधिकारियों के समझाने पर छात्र अपनी बात पर अडिग रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 4:11 PM IST

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में छात्रों ने की नारेबाजी.

कानपुर:यह बात सौ प्रतिशत सही है कि कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि को ए प्लस प्लस ग्रेड मिल गया है. लेकिन मगर, विवि के छात्रों की समस्याओं का अंबार अपनी जगह लगा है. विवि में चिकित्सा की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए चैलेंज इवैल्युएशन व्यवस्था समाप्त करने से नाराज फर्रुखाबाद के चार कॉलेजों के सैकड़ों छात्रों ने शुक्रवार को विवि के मेनगेट पर जमकर हंगामा किया.


एकजुट हुए छात्रों ने कई घंटों तक विवि प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसको देखते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश, चीफ प्रॉक्टर डॉ. प्रवीण कटियार, एआर परीक्षा अजय गौतम, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा छात्रों को समझाने पहुंचे. लेकिन प्रशासनिक अफसरों की बात के बावजूद छात्र नहीं माने और अपनी मांगों पर अड़े रहे. वहीं, जब एसीपी विकास पांडेय फोर्स के साथ पहुंच गए तो पुलिस को देख छात्र भड़क गए और तेज-तेज नारेबाजी करने लगे. एसीपी ने छात्रों से कहा कि क्या वीसी यहां आपसे बात करने आएंगे? इतनी बात सुनने के बाद छात्र और अधिक उत्तेजित हो गए और वहीं बैठ गए. हालांकि, प्रशासनिक अफसरों के दोबारा हस्तक्षेप करने पर छात्र शांत हुए. छात्रों को बताया गया कि जल्द ही वीसी प्रो.विनय पाठक आपसे बात करेंगे. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि इस व्यवस्था को लेकर परीक्षा समिति में विचार किया जाएगा.

नारेबाजी के दौरान छात्र विवि के प्रशासनिक अफसरों की कार्यशैली से बेहद खफा दिखे. छात्रों का कहना था कि विवि के अफसर न तो छात्रों की बातें सुनते हैं, न ही कोई काम करते हैं. जब पूरे देश में सभी चिकित्सा संबंधी कॉलेजों के लिए चैलेंज इवैल्युशन की व्यवस्था लागू है तो फिर इस विवि के लिए कैसे नियम बदल सकता है. छात्रों ने नारेबाजी के दौरान अफसरों को संदेश देते हुए यह भी कहा- तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी.

इसे भी पढ़ें-बादशाह गैंग का कहर: स्कूली छात्रों से डरा धमकाकर वसूलता है रंगदारी, नहीं देने पर करता जमकर पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details