कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को विपक्षी दलों के साथ-साथ आज छात्र-छात्राओं ने भी विरोध के रूप में मनाया. एक ओर जहां विपक्ष ने बेरोजगार दिवस मनाया. वहीं छात्र-छात्राओं ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की नई संविदा नीति का विरोध किया.
कानपुर: पीएम मोदी के जन्मदिन पर छात्रों ने मनाया बेरोजगार दिवस - पीएम मोदी का जन्मदिन
कानपुर में एकतरफ जहां विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. वहीं छात्र-छात्राओं ने भी इस दिन प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने रोजगार की मांग की.
जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत यशोदा नगर में आज दर्जनों छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का कहना है कि युवा पहले ही बेरोजगारी की लड़ाई लड़ रहा है. छात्रों का कहना है कि सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं पर प्रदेश सरकार द्वारा काला कानून थोपा जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस पूरे प्रदर्शन में दर्जनों छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर विपक्षी पार्टियों ने भी जमकर प्रदर्शन किया. कहीं अर्धनग्न प्रदर्शन तो कहीं मांगी भीख मांगा. वहीं कांग्रेसियों ने पकौड़े तले. सपा नेताओं ने जूता पॉलिस किया.