उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाह री कानपुर पुलिस! दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को थाने से भगाया, आरोपी के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई - कानपुर ककवन थाना

कानपुर में ककवन थाने की रहने वाली छात्रा ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोपा लगाया है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि ककवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उनको वहां से भगा दिया.

दुष्कर्म
दुष्कर्म

By

Published : May 30, 2022, 10:29 AM IST

कानपुर: जहां एक ओर राज्य सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. मामला कानपुर की बिल्हौर तहसील के ककवन थाने का है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि ककवन पुलिस ने आरोपी युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की.

बिल्हौर तहसील अंतर्गत ककवन थाने क्षेत्र की छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. पीड़ित छात्रा के परिजनों का आरोप है कि नाबालिग विद्यालय में दाखिला कराने के लिए ककवन गई थी. घर आते समय रास्ते में गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर उसको अपनी गाड़ी में बैठा लिया. जब युवक गांव से उल्टी दिशा में चलने लगा तो छात्रा ने विरोध किया. इस पर युवक उसे अज्ञात स्थान पर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. परिजनों का आरोप है कि ककवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, बल्कि उनको थाने से भगा दिया गया.

यह भी पढ़ें:लावारिस पड़ी रही लाश, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

इस संबंध में सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया कि मामला 5 से 6 दिन पुराना है. पीड़िता के लिखित व वीडियो रिकॉर्डेट बयान थाने में दर्ज हैं. मामला पुरानी रंजिश व मारपीट का लग रहा है. छात्रा ने गांव के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details