कानपुरः मामला जीटी रोड स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल का है. इस स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र ने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रिंसिपल डी के शुक्ला को छुट्टी का प्रार्थना पत्र दिया. प्रार्थना पत्र में छात्र ने लिखा कि प्रार्थी छात्र की मौत 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे हो गई है. कृपया हाफ टाइम से छुट्टी देने की कृपा करें.
प्रिंसिपल डी के शुक्ला की बड़ी लापरवाही यहां देखने को मिली, जब उन्होंने बगैर प्रार्थना पत्र पढ़े लाल पेन से उस प्रार्थना पत्र पर ग्रांटेड लिखकर छात्र की छुट्टी मंजूर कर दी. छुट्टी लेने के बाद छात्र घर पहुंचा और अपने दोस्तों से प्रार्थना पत्र को लेकर चर्चा की. कुछ दिनों तक तो ये मामला दबा रहा, लेकिन उसके एक साथी छात्र ने छुट्टी के प्रार्थना पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.