कानपुर:जिले के बर्रा क्षेत्र में एक छात्र को बदमाशों ने सरेआम अगवा कर लिया. रंगदारी न देने पर पहले छात्र को सरेआम पीटा. फिर दिनदहाड़े कार में भरकर ले गए. बाद में मरणासन्न अवस्था में कार से फेंककर फरार हो गए. सूचना पर घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, छात्र को अगवा करते हुए बदमाशों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरी घटना बर्रा थाना क्षेत्र के यादव मार्केट चौकी क्षेत्र की है.
रुपए न देने पर छात्र अगवा, घटना सीसीटीवी में कैद - students kidnapped from yadav market in barra of kanpur
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बदमाशों ने एक छात्र को दिनदहाड़े अगवा कर लिया. बाद में पीड़ित छात्र को कार से फेंककर फरार हो गए.
ये बोला छात्र
प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ित छात्र उज्जवल चौधरी ने बताया कि वह दामोदर नगर में अपने परिवार संग किराए के घर में रहता है. घर में उसके पिता सतीश चौधरी, माता सीमा व बड़ा भाई राज हैं. वह साकेत नगर स्थित शिवाजी इंटर कॉलेज में पढ़ता है. आरोप लगाया कि जिले के ही करई के पास रहने वाला साहिल सिंह उससे कई दिन से रुपए की मांग कर रहा था. रुपए ना देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. 15-20 दिनों से वह हजारों रुपए मांग रहा था. रुपए देने के लिए मना करने पर गुरुवार को साहिल सिंह अपने कुछ साथियों प्रभाकर पांडे और राइडर यादव के साथ कार से आया. उज्जवल चौधरी को ग्लोरी गार्डन के बगल में बने पेट्रोल पंप के पास से अपनी कार में जबरन बैठाकर ले गया. इसके बाद उसको कार के अंदर ही जमकर पीटा और रुपए की मांग करता रहा. मारने-पीटने के बाद जिले के ही बिधनू थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास गाड़ी से फेंककर चला गया. इसके बाद पीड़ित छात्र ने अपने घरवालों को फोन पर पूरी घटना की सूचना दी. परिवार वालों ने उज्जवल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस का बयान
बर्रा इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
TAGGED:
student kidnapped in kanpur