उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: 'मैं हूं स्पाइडर-मैन' बोलकर स्कूल की बिल्डिंग से कूदा तीसरी कक्षा का छात्र - Spider Man in kanpur

कानपुर से एक चौंकानें वाला मामला सामने आया है, जहां एक 3 कक्षा के छात्र ने खुद को स्पाइडर मैन बताते हुए स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी.

Spider Man in kanpur
Spider Man in kanpur

By

Published : Jul 21, 2023, 3:42 PM IST

कानपुर:फिल्मों के सीन अक्सर हमारे दिमाग पर अपनी छोड़ जाते हैं और बात अगर सुपरहीरों जैसे पिक्चरों की हो, तो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों होते हैं. कई बार ये उनके दिमाग पर ये फिल्मों के सुपर हीरो ऐसी छाप छोड़ते हैं कि वो उनकी तरह बनने की कोशिश करते हैं और खुद की जान खतरें में डाल लेते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक कक्षा 3 के छात्र ने खुद को स्पाडर मैन बताकर पहली मंजिल से छलांग लगा दी, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है.

दरअसल, क्षेत्र के एक निजी स्कूल में गुरुवार को छात्र विराट (8) ने बिल्डिंग की पहली मंजिल से छलांग लगा दी. छलांग के दौरान विराट ने बोला 'मैं हूं स्पाइडर मैन'. छलांग लगाने से छात्र के सिर और पैर में आई गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, सीसीटीवी में कैद यह पूरा वाक्या अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

कक्षा 3 का है छात्रः जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कानपुर साउथ के ही बाबू पुरवा के रहने वाले आनंद बाजपेई का बेटा विराट उनके स्कूल में पढ़ता है. उसकी उम्र 8 साल है और वह कक्षा 3 का छात्र है. स्कूल में कुछ छात्रों में Spider Man मूवी को लेकर आपस में बातचीत हो रही थी कि तभी विराट ने मैं हूं स्पाइडर मैन कहते हुए छलांग लगा दी. फिलहाल उसका निजी अस्पताल में में इलाज चल रहा है.

स्कूल प्रबंधन की नहीं कोई गलतीः स्कूल प्रबंधन ने विराट के छलांग लगाने की जानकारी उसके परिजनों को सूचना दी और निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया. वहीं, इस पूरे मामले में किदवई नगर थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर कोई आरोप नहीं लगाया है. छात्र की मां दीप्ति ने बताया कि बेटे की गलती थी. इसमें स्कूल प्रबंधन की कोई गलती नहीं है, जिसके चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ेंःWatch Video: जब शराब की बोतलों पर चलने लगा बुलडोजर, बहने लगी धारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details