कानपुर: अर्रा गांव के पास ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई. हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची नौबस्ता थाना पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. हादसे के शिकार हुए छात्रों में से एक का आज जन्मदिन था. इसलिए वे कोचिंग के बाद केक लेकर लौट रहे थे.
कोचिंग से लौट रहा था छात्र
बर्रा स्थित फत्तेपुर निवासी आनंद कुशवाहा इंटर का छात्र था. बुधवार को वह कोचिंग पढ़ने सेन पश्चिम पारा गया हुआ था. लौटते समय वह अपने साथी गोलू और अनुराग के साथ बाइक से घर लौट रहा था. बताया जाता है कि बाइक गोलू की थी. रास्ते में अर्रा गांव मोड़ के पास पीछे से आ रहे मौरंग लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से तीनों जमीन पर गिर पड़े. टक्कर लगने के बाद भागने के प्रयास में आनंद के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई.