कानपुर : देश की तमाम नदियों सालों से प्रदूषण से जूझ रही हैं. इसका एक बड़ा कारण नालों और नालियों का पानी सीधे तौर पर नदियाों तक पहुंचना भी है. केंद्र, राज्य सरकारों के साथ तमाम संस्थाएं नदियों को प्रदूषणमुक्त करने में जुटी हुई हैं, करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन नतीजा सिफर रहा. इसका स्थायी हल निकालने के लिए आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर विनोद तारे ने नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) और इंवायरमेंटल टेक्नोलॉजी वेरीफिकेशन प्रॉसेस (ईटीवीपी) के विशेषज्ञों संग शोध किया. जो सामने आया उससे नदियों में प्रदूषण की समस्या के खत्म होने की उम्मीद जगी है.
नालों पर एसटीपी बनाने से हल होगी समस्या
विशेषज्ञों ने शोध के बाद पाया कि अगर नाले-नालियों के पास ही एसटीपी बना दिए जाएं और वहीं पर गंदे पानी को शोधित कर लिया जाए तो नदियों, तालाबों व नहरों को जो पानी मिलेगा वह साफ होगा. पुणे में यूके की तकनीक को नए सिरे से ईजाद कर प्रो. तारे ने नाले के ऊपर ही ढाई एमएलडी का एसटीपी बनवा दिया. इसके सार्थक परिणाम देखने को मिले. इसके बाद केंद्र सरकार ने इस तकनीक को क्रियान्वित करने के लिए प्रो.तारे को हरी झंडी दे दी है.
पांच पैसा प्रति लीटर खर्च, मथुरा में सबसे पहले लगेगा एसटीपी
इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत से बातचीत में प्रो.विनोद तारे ने बताया कि जब हम किसी नाले के पास एसटीपी बनाएंगे तो इसकी तकनीक ऐसी है कि इसमें बिजली का खर्च न के बराबर होगा. साथ ही जब इसका संचालन होगा तो पांच पैसा प्रति लीटर की दर से हम पानी को शोधित कर सकते हैं. बताया कि उप्र में पहला एसटीपी मथुरा में लगाया जाएगा. वहां के जिला प्रशासन ने इस एसटीपी के लिए हामी भर दी है. जबकि कानपुर में ऐतिहासिक बिठूर (जहां से गंगा कानपुर में प्रवेश करती हैं) के समीप यह एसटीपी लगेगा.बताया कि इस कवायद में नीरी नागपुर के विशेषज्ञ भी उनकी मदद करेंगे.